आज मध्य प्रदेश के भोपाल में मतदान हो रहे हैं. भोपाल सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच मुकाबला है. भोपाल से बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार ने मतदान कर दिया है. मतदान के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैंने देश हित में वोट किया है. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जब हम मतदान करेंगे तो हम सब जगह ये संदेश दे सकेंगे कि आज के दिन मतदान हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिये और ये हमारा अधिकार है. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विवेक से मतदान करना चाहिए. वहीं दिग्विजय सिंह ने लोगों से अपील की कि निर्भीकता से मतदान करें. देखें वीडियो.
In the sixth phase of the Lok Sabha election, people of Bhopal are exercising their right to vote. In Bhopal, the competition is between Congress candidate Digvijay Singh and BJP candidate Sadhvi Pragya. Both the candidates from Bhopal have exercised their right to vote. After casting her vote, Sadhvi Pragya appealed to people exercise their vote. She also said that I have given my vote in the favour of the nation. On the other hand, Congress candidate Digvijay Singh appealed to the people to cast their vote boldly. Watch video.