scorecardresearch
 
Advertisement

साध्वी के अंत की बात न करें- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

साध्वी के अंत की बात न करें- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल से कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा को मैदान में उतारा है. मालेगांव में हुए हमले में साधवी प्रज्ञा का नाम है. भोपाल से साध्वी के नाम की घोषणा के बाद से ही देश की राजनीति में  बयानबाजी तेज हो गई है. शनिवार को बीजेपी की भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने इर्द-गिर्द घूम रहे तमाम मुद्दों पर बात की.

Bhartiya Janta Party has fielded Sadhvi Pragya from Bhopal against the Congress veteran and former Madhya Pradesh Chief Minister Digvijay Singh. Sadhvi Pragya is named in the attacks of Malegaon. Since the announcement of the name of Sadhvi from Bhopal, rhetoric has increased in the politics. On Saturday, BJP candidate from Bhopal Lok Sabha constituency, Sadhvi Pragya, talked about the issues surrounding her.

Advertisement
Advertisement