विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज तक से खास बातचीत में कहा, 'मुझे बता दें, क्या शब्द इस्तेमाल करें. कोई कातिल कहता है. मैंने नहीं कहा. वो चाहते हैं कहूं. मेरा ये मानना है कि जिसको लेकर हम कह सकें कि मोदी जी की निजी जिम्मेदारी है. उनका जो निजी दायित्व था. उशके संदर्भ में उनकी जवाबदेही बनती है.'