उत्तराखंड के संत गोपाल मणि ने टिहरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए वर्षों से प्रयास कर रहे संत गोपाल मणि ने राजनीति में आगाज़ कर दिया है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि लड़ाई गोमाता और गंगा मैया की प्रतिष्ठा को बनाए रखने की है. जानिए गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने पर उन्होंने और क्या कहा.