scorecardresearch
 
Advertisement

सियासी समर में उतरी सपना चौधरी ने ऐसे कमाई शोहरत

सियासी समर में उतरी सपना चौधरी ने ऐसे कमाई शोहरत

हरियाणा की मशहूर रागिनी कलाकार सपना चौधरी की सियासी पारी की शुरूआत हो चुकी है. उन्होंने कल कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है. जाट समुदाय से आने वाली सपना के जरिए कांग्रेस की जाट वोट बैंक पर नजर है. खबरें थीं कि कांग्रेस, बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी को सपना चौधरी के जरिए कड़ी टक्कर देंगी. लेकिन देर रात कांग्रेस की नई लिस्ट आई तो तस्वीर साफ हो गई कि सपना चौधरी मथुरा की उम्मीदवार नहीं बनाई गई हैं. कांग्रेस ने मथुरा से महेश पाठक को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. सपना चौधरी ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. कामयाबी की इस मंजिल तक पहुंचने में सपना ने पीड़ा देने वाले कई दौर देखे हैं. इस वीडियो में देखें सपना चौधरी की शोहरत की कहानी.

Haryanvi artist and popular stage performer Sapna Choudhary has joined the Congress on Saturday. As Sapna hails from Haryana, with her presence in the party, the Congress is eyeing Jat votes. There were reports that Congress might field her against Hema Malini of the Bharatiya Janata Party (BJP). But, the latest list of Congress featured the name of Mahesh Pathak from Mathura seat. In this video, we will tell you the about some of the interesting and unknown facts of the life of Sapna Choudhary.

Advertisement
Advertisement