लोकसभा चुनाव 2019 की गरमा गरमी में राजनेता विवादित बयान देने से परहेज नहीं कर पा रहे है. चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद भी विवादित बायानों की सूची लंबी होती जा रही है. इसी क्रम में NCP नेता शंकर सिंह वाघेला का भी नाम जुड़ गया है. शंकर सिंह वाघेला ने पुलवामा हमले को लेकर बीजेपी पर साजिश के सवाल खड़े कर दिए हैं. वाघेला ने कहा कि गोधरा की ही तरह पुलवामा भी बीजेपी की साजिश थी.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
NCP leader Shankersinh Vaghela made a controversial remark on Pulwama terror attack. Pulwama attack was the conspiracy of BJP, just like the 2002 Godhra riots, said former Gujarat chief minister and NCP leader Shankersinh Vaghela. He further alleged that terrorism was being used by the BJP government to win elections. Talking to media persons, he said that terrorism is used by the BJP to win elections. Vaghela further added that a number of terrorist attacks have taken place in the past five years.