scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: अखिलेश बोले- चुनाव के छठे फेस में BJP को एक भी सीट नहीं मिलेगी

शतक आजतक: अखिलेश बोले- चुनाव के छठे फेस में BJP को एक भी सीट नहीं मिलेगी

छठे चरण के मतदान से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां साजिश रचने में बीजेपी और कांग्रेस को एक जैसा बताया है, तो वहीं मायावती ने अलवर रेपकांड पर कांग्रेस की गहलोत सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियां एक जैसी हैं, दोनों ही अफवाह फैलाती हैं और दोनों साजिश रचती हैं. अखिलेश यादव ने ये भी दावा किया कि  छठे फेस में BJP को एक भी सीट नहीं मिलेगी.

Both SP chief Akhilesh Yadav and BSP supremo Mayawati attacked BJP and Congress for spreading rumours. Akhilesh Yadav said PM and BJP blame others for things they do or want to do. BJP is doing caste based politics and politics of spreading hatred among different castes and religions and Congress is no different from them. Ahilesh further said that BJP government is based on lies and hatred. Gathbandhan has decided to demolish the govt which was formed on hatred. In the sixth phase of Lok Sabha elections, BJP will not get a single seat, he claimed.

Advertisement
Advertisement