scorecardresearch
 
Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हाः वन मैन शो और टू मैन आर्मी बनकर रह गई है बीजेपी

शत्रुघ्न सिन्हाः वन मैन शो और टू मैन आर्मी बनकर रह गई है बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 39वें स्थापना दिवस पर पार्टी के कद्दावर नेता शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मौके पर अपने दिल में दबे दर्द को भी बयां किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने पूछा कि आखिर बीजेपी सरकार में उन्हें मंत्री क्यों नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि क्या उनके अंदर काबिलियत नहीं या फिर उनके अंदर क्या कमी थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में इस वक्त तानाशाही सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि ये वन मैन शो और टू मैन आर्मी की सरकार है. शत्रु ने कहा कि केंद्र के मंत्रियों को अपना सचिव रखने की इजाजत रखने की नहीं थी.

Actor turned politician Shatrughan Sinha has joined the Congress on Saturday. Taking a jibe at the Bharatiya Janata Party, Shatrughan Sinha alleged that the party is a one man show and two man army. Everything happens from the office of the Prime Minister. He also alleged that ministers cannot work in the party freely anyway. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement