उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित ने मंगलवार को पर्चा भरा. बता दें कि पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें थीं, लेकिन उम्मीदवारों के ऐलान के साथ अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया. उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से शीला दीक्षित की सीधी टक्कर है. कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित के आने बाद ये सीट हाई प्रोफाइल हो गई है. मनोज तिवारी ने सोमवार को कहा कि शीला दीक्षित के मैदान में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन टक्कर में मजा आएगा.
Sheila Dikshit, Congress candidate from North East Delhi and former Delhi chief minister, has filed her nomination on Tuesday. It is to be mentioned that Congress has announced the list of six candidates on Monday from Delhi putting a stop on speculation of Aam Aadmi Party and Congress forming an alliance in the national capital. This seat will witness a close contest between Sheila Dikshit and Delhi BJP chief Manoj Tiwari on May 12. Watch this video for more details.