चुनावी प्रचार के परवान चढ़ते ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. राजगढ़ में अपने संबोधन में शिवराज ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो 10 साल मुख्यमंत्री रहे, मैं उसका नाम नहीं लूंगा वरना मुझे नहाना पड़ेगा वो देश विरोध की बात कर रहे हैं.
With Lok Sabha Elections just a month away, the war of words has been started. On Friday, former Madhya Prdaesh chief minister Shivraj Singh Chouhan slammed senior Congress leader Digvijaya Singh without mentioning his name. While addressing a rally in Rajgarh, he said, the leader who served as a chief minister of MP for 10 years are talking against the nation. I will not take his name, else I would have to take a bathe, he added.