scorecardresearch
 
Advertisement

इस्तीफे के बाद बोले शिवराज: 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करे कांग्रेस

इस्तीफे के बाद बोले शिवराज: 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करे कांग्रेस

शिवराज सिंह ने प्रदेश की सत्ता संभालने जा रही कांग्रेस को वो चुनावी वादा याद दिलाया जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे. शिवराज ने कहा कि अब कांग्रेस अपने वादे पूरे करे. मैं अब चौकीदारी करूंगा कि वे अपना वादा पूरा करते हैं या नहीं. साथ ही शिवराज ने कहा कि हम अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगेंगे. बाद में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें 13 साल प्रदेश की जनता के लिए काम करने का मौका मिला इसके लिए धन्यवाद. हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश को बदहाली के हालात से निकालकर खुशहाल राज्य बनाया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस हार की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी है. कहीं ना कहीं कमी रही. इसके बारे में चर्चा करेंगे.

Shivraj Singh reminded Congress about loan waiver of farmers. He said that according to promise congress should do it in10 days. Shivraj said that now Congress should fulfill its promises. He said, I will now be alert that they fulfill their promise or not. Shivraj said that we will now be in preparation for the Lok Sabha elections. Later, while addressing a press conference in the party and state office, Shivraj Singh Chauhan said that we got 13 years to work for the people of the state.

Advertisement
Advertisement