प. बंगाल में आई ममता की आंधी में उड़ी सीपीएम के हेडक्वार्टर पर आज सन्नाटा रहा. जैसे-जैसे मतगणना के रुझान सामने आ रहे थे वामपंथ समर्थकों का उत्साह झाग की तरह बैठता जा रहा था. मतगणना शुरु होने के कुछ ही देर में सीपीएम हेडक्वार्टर से सारे लोग गायब हो चुके थे और ऑफिस सूना हो चुका था.