दिल्ली में चुनाव और शादी का मौसम साथ-साथ होने से यहां के ढोल वालों की चांदी हो गई है. इस माहौल में ढोल वालों की मांग इतनी है कि उन्हें दिन में भी चिराग लेकर ढूंढना पड़ रहा है.