कहते हैं राजनीति में एक हफ्ता लंबा अरसा होता है, ऐसे में 10 साल एक सदी से कम नहीं. दस साल पहले सोनिया गांधी ने राहुल को अमेठी सीट देकर, राजनीति में खड़ा किया और आज 10 साल बाद कांग्रेस के संभावित सबसे बुरे दौर में वही सोनिया अमेठी में राहुल को इस सत्ता विरोधी आंधी से बचाने आई हैं.