बिहार चुनाव दिनो दिन दिलचस्प होता जा रहा है. सबकी निगाह टिकी हुई है दलित राजनीति के बदलते स्वरूप पर. अब तक दलितों के इकलौते नेता माने जाने वाले रामविलास पासवान के सामने जीतन राम मांझी नाम की तगड़ी चुनौती है. दलित राजनीति के ये दोनों कद्दावर नेता इस बार अपनी बढ़त कायम करने की होड़ में भी होंगे.