scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: बिहार में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की आगजनी

सुबह सुबह: बिहार में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की आगजनी

पटना में कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस घमासान की तस्वीर पटना स्थित बिहार कांग्रेस के दफ्तर में दिखी जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ही जमकर तोड़फोड़ और आजगनी की. कांग्रेस दफ्तर में लगे होर्डिंग पोस्टर फाड़ दिए और अपनी पार्टी के आलाकमान के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला. ये सारा बवाल औरंगाबाद सीट पर दावेदारी को लेकर हुआ. हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने सौदेबाजी के तहत जीतन राम मांझी की पार्टी को वहां की सीट दे दी और निखिल कुमार का टिकट काट दिया. इसी को लेकर वहां बवाल चलता रहा.

Unhappy over the distribution of tickets for the Lok Sabha elections, Congress workers staged a demonstration at party office in Patna. They expressed their displeasure over Aurangabad seat that was given to HAM chief Jitan Ram Manjhi in place of former MP Nikhil Kumar. Disgruntled workers vandalised party office and teared off the posters of the candidates. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement