scorecardresearch
 
Advertisement

सुुबह सुबह: वायनाड में इंदिरा की हत्या पर प्रियंका गांधी की इमोशनल स्पीच

सुुबह सुबह: वायनाड में इंदिरा की हत्या पर प्रियंका गांधी की इमोशनल स्पीच

भाई के सामने राजनीति के रण की सबसे बड़ी चुनौती है. तो बहन इस रण में अपने भाई की सारथी नज़र आ रही हैं. राहुल की पहली कर्मभूमि अमेठी में लोगों से मिलने के बाद प्रियंका, राहुल की दूसरी कर्मभूमि वायनाड पहुंची. यहां प्रियंका इतना भावुक हो गईं कि बचपन से जुड़ी उन बातों को लोगों के सामने रखा जो शायद आजतक उन्होंने नहीं कही थीं. जब दादी से लेकर पिता की हत्या हुई, तब राहुल के दिल पर क्या बीती... ये प्रियंका ने वायनाड के लोगों को बताया.

Congress general secretary Priyanka Gandhi campaigning for brother and Congress president Rahul Gandhi in Wayanad constituency recounted the adversities they both faced as siblings, losing both their grandmother Indira Gandhi and father, Rajiv Gandhi. Listen in to what she said during her speech in Wayanad.

Advertisement
Advertisement