scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: पश्चिमी मिदनापुर में BJP उम्मीदवार के समर्थकों पर हमला

सुबह सुबह: पश्चिमी मिदनापुर में BJP उम्मीदवार के समर्थकों पर हमला

पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में बीती रात बीजेपी की उम्मीदवार के समर्थकों पर हमला हो गया. ये हमला उस वक्त हुआ जब वो दासपुर पुलिस थाना इलाके से अपना चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहीं थीं. उनके साथ उनके कई समर्थक भी थे. अचानक कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया. गाड़ी के शीशे तोड़ डाले और उनके चुनाव एजेंट से हाथापाई भी की. देखें अब तक की बड़ी खबरें.

The supporters of Bharatiya Janata Party(BJP) candidate were attacked in West Midnapore district of West Bengal while they were returning from an election campaign. The incident took place under the limits of Daspur police station. According to reports, some unidentified people attacked the vehicle carrying party supporters and smashed the window panes with sticks. They also manhandled their agent. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement