उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता दिया. बता दें कि वो हरदोई से बीजेपी के उम्मीदवार जय प्रकाश के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. दूसरी ओर राज्यसभा सांसद डॉक्टर अशोक बाजपेई की जुबान फिसल गई. डॉक्टर अशोक बाजपेई ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार जय प्रकाश को जिताने के लिए साइकिल का बटन दबाएं. जबकि बीजेपी का चुनावी सिंबल कमल का फूल है. देखें या रिपोर्ट.
The Bharatiya Janata Party(BJP) leader Naresh Agrawal on Sunday called party president Amit Shah the prime ministerial candidate. Naresh Agarwal who was addressing a rally in Hardoi, Uttar Pradesh said Mayawati is fighting on 36 seats and Akhilesh is fighting on 38 seats. Which masters have trained them that those fighting on 38 seats are thinking to become the Prime Minister. Watch this report.