scorecardresearch
 
Advertisement

पिज्‍जा खाती हैं सोनिया, मक्‍के की रोटी का स्‍वाद क्‍या जानें: सुखबीर बादल

पिज्‍जा खाती हैं सोनिया, मक्‍के की रोटी का स्‍वाद क्‍या जानें: सुखबीर बादल

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने इनेलो की अम्‍बाला रैली में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा. बादल ने कहा कि वो राजनीति से संन्‍यास ले लेंगे, यदि सोनिया गांधी गेंहू और चावल की फसल में फर्क बता दें. सुखबीर यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने कहा कि सोनिया गांधी को यह भी पता नही है कि मक्‍के की रोटी और सरसों के साग का स्‍वाद क्‍या है. वो तो इटली का पिज्‍जा खाती हैं.

Advertisement
Advertisement