scorecardresearch
 
Advertisement

प्रज्ञा ठाकुर के ढोंग से मेरी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है: स्वरा भास्कर

प्रज्ञा ठाकुर के ढोंग से मेरी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है: स्वरा भास्कर

आजतक से खास बातचीत के दौरान एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सरकार, चुनाव, आतंकवाद और विकास समेत कई मुद्दों पर बात की. स्वरा भास्कर ने प्रज्ञा ठाकुर का विरोध करते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के ढोंग और फरेब से मेरी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है. स्वरा भास्कर ने कहा- प्रज्ञा हिंदू आतंकवाद की आरोपी हैं और आतंकी हमले में हिंदू भी मरते हैं. मुझे लगता है कि दिग्विजय सिंह भोपाल के लिए सही नेता हैं. प्रज्ञा ठाकुर भोपाल के लिए ठीक नहीं है. देखें वीडियो.

In an exclusive chat with AajTak, Bollywood actress Swara Bhasker talks about BJP candidate from Bhopal Sadhvi Pragya, nationalism, Digvijaya Singh and much more. While talking about Sadhvi Pragya, Swara said my religious sentiments have been hurt after a terror accused got ticket from a party that takes no time in branding people as anti nationals. She also said that Congress candidate Digvijaya Singh would be the right choice for Bhopal in this election. Watch the full interview here.

Advertisement
Advertisement