scorecardresearch
 
Advertisement

टक्कर: यूपी का महागठबंधन पीएम को लगता है 'सराब' तो कांग्रेस को 'सबरी'

टक्कर: यूपी का महागठबंधन पीएम को लगता है 'सराब' तो कांग्रेस को 'सबरी'

आजतक पर कार्यक्रम टक्कर के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक ही व्यक्ति है, 50 साल का बालक, जो इतनी बार फ्लॉप हुआ है कि जब फ्लॉप शब्द का जिक्र करते हैं तो उसी का नाम आता है. वहीं आज मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी में समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल-बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन को पीएम मोदी ने सराब कह दिया. इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी को इस महागठबंधन में सराब दिखती है तो हमें इसमें सबरी दिखती है. देखिए सियासी टक्कर.

BJP spokes person in Takkar referring opposition leader Rahul Gandhi says that there is a 50 years old kid who flopped so much that every time we call word flop, it reminds of him. During an election rally in Meerut PM Modi said that the coalition of SP-RLD-BSP is sarab, which is unhealthy for UP. In counter of this, Congress spokes person says that PM Modi finds this coalition sarab but we find it as sabri.

Advertisement
Advertisement