लोकसभा चुनावों से पहले तेजस्वी और उनकी रणनीति से नाराजगी जताने वाले उनके भाई तेजप्रताप यादव अब उनके बचाव में आ गए हैं. तेजस्वी के खिलाफ उठ रही आवाज को लेकर तेज प्रताव ने उनका बचाव करते हुए कहा है कि जिन्हें तेजस्वी से दिक्कत हो वो पार्टी छोड़ दें. इतना ही नहीं तेज प्रताप ने कहा कि वह पूरी तरह से तेजस्वी के साथ है. तेज का कहना है कि बिहार में मिली हार का जिम्मेदार वह तेजस्वी को नहीं मानते हैं.
Tej Pratap Yadav backs his younger brother Tejaswi after loosing election in Bihar. It was Tej Pratap who had continuous difference with his brother Tajaswi and his electoral Strategy, but now all of a sudden he supported Tejaswi saying that he do not find Tejaswi responsible for loosing in Bihar and completely stands by him.