सोनिया गांधी ने दस साल अमेठी में चुनावी रैली की. आप सोचेंगे इसमें नया क्या है अमेठी से तो सोनिया का पुराना रिश्ता है. लेकिन खबर ये है कि सोनिया ने पूरे दस साल बाद अमेठी में अपने बेटे राहुल के लिए रैली की. केजरीवाल भी प्रचार करने अमेठी पहुंचने वाले है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के लिए 'आप' को चुनौती मान रही है.