आसनसोल लोकसभा सीट पर दो फिल्मी हस्तियों के बीच मुकाबला है. बीजेपी की तरफ से बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं तो वहीं टीएमसी की ओर से मुनमुन सेन चुनाव लड़ रही हैं. बता दें कि मुनमुन सेन प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जो मौजूदा वक़्त में बांकुरा से सांसद हैं. आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार मुनमुन सेन ने अपने प्रतिद्वंदी बाबुल सुप्रियो पर निशाना साधा है. साथ ही मुनमुन सेन ने ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने पर भरोसा जताया है. देखिए मनोज्ञा लोइवाल की इस खास रिपोर्ट में.