पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड चुनाव के लिए वोटिंग की गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में दोबारा सत्ता में लौटती नजर आ रही है. नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीपीपी आगे चल रही है. रुझानों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, देखें.
Counting of votes is going on for Tripura, Meghalaya and Nagaland elections. As per initial trends, BJP is seen returning to power in Tripura. NDPP-BJP Alliance is leading in Nagaland. Watch what Union Minister Kiren Rijiju said on BJP's performance.