चुनाव के वक्त नेताओं के मुंह से अपने विरोधियों के लिए अच्छे शब्द शायद ही निकलते हो. ताजा मामला है यूपी के कृषि मंत्री मनोज पांडे का जिन्होंने कल्याण सिंह और उमा भारती के लिए अजीबो गरीब परिभाषा गढ़ दी. पांडे ने कल्याण सिंह को भइया और उमा भारती को भाभी कहा. उधर, लालू यादव ने लाल कृष्ण आडवाणी को देश में ही शरणार्थी बता दिया.