scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने खून बहाने की दी धमकी

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने खून बहाने की दी धमकी

NDA सरकार में कभी नरेंद्र मोदी के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के समर्थकों को नीचा दिखाने के लिए जान बूझकर एक्जिट पोल का सहारा लिया जा रहा है. कुशवाहा ने हिंसा की धमकी देते हुए कहा कि लोगों में इतना आक्रोश है कि अगर कोई खून खराबा होता है तो इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और केंद्र की सरकार होगी. कुशवाहा ने कहा कि मतगणना के दिन हमारे समर्थक और जनता तैयार रहे क्योंकि ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर रिजल्ट लूटने की घटना हुई तो सड़कों पर खून बहेगा. इस पूरे मामले पर आजतक संवाददात रोहित सिंह ने RLSP के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से बातचीत की.

The RLSP leader Upendra Kushwaha has refused to accept the results of the exit polls. He said that the intention of exit polls is to, deliberately, insult the supporters of grand alliance. He further warned about the bloodshed on the roads of Bihar, if votes of people are stolen. He asked his supports to be ready for the counting day. Watch video.

Advertisement
Advertisement