आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन (NDA) को 62 से 68 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. जबकि सपा-बसपा-आरएलडी (SP-BSP-RLD) के गठबंधन को 10 से 16 सीटें और कांग्रेस को 1 से दो सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. बीजेपी को अकेले 60 से 66 सीटें और अपना दल को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि सपा को 4 से 7 और बसपा को 3 से 7 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस को एक से दो सीटें मिल रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अमेठी और सपा (SP) संरक्षक मुलायम सिंह की मैनपुरी संसदीय सीट पर भी पेंच फंसता दिख रहा है.
According to Aajtak- Axis My India exit polls BJP led NDA can win 62 to 68 seats out of 80 seats in Uttar Pradesh. The exit polls suggests that alliance of SP-BSP-RLD can win over 10 to 16 seats. It is estimated that Bharatiya Janata Party (BJP) alone can win over 60 to 66 seats. Indian National Congress is failing drastically in this state and estimation is around 1 to 2 seats. The political scenario turns to be critical for Congress President Rahul Gandhi in Amethi and Samajawadi Party founder Mulayam Singh Yadav in Mainpuri.