लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने सीट बंटवारे को लेकर कई अहम परिवर्तन किए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने वरुण गांधी को पीलीभीत से चुनाव मैदान में उतारा है.पीलीभीत से टिकट मिलने के बाद वरूण ने वहां जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल को गिनाया और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का जीतना जरूरी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ''मोदी ने देश को विश्व में मान सम्मान दिलाया है, और उनमें ही भारत को विश्व गुरु बनाने और प्रथम पायदान पर पहुंचाने की क्षमता है. मोदीजी समाज के अंतिम नागरिक का विकास करके आने वाली पीढ़ी को उज्ज्वल भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''