scorecardresearch
 
Advertisement

लंका से गंगा घाट तक पीएम मोदी का 'ग्रैंड रोड शो'

लंका से गंगा घाट तक पीएम मोदी का 'ग्रैंड रोड शो'

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए काशी सज चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो 6 किलोमीटर तक चलेगा. लंका, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए प्रधानमंत्री का काफिला गंगा के दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा. इसी घाट पर देर शाम गंगा आरती भी करेंगे पीएम मोदी. काशी में मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरे अजय राय को फिर से उतारा है. 2014 में अजय राय तीसरे नंबर थे.

Varanasi has been decorated with garlands and balloons in for the welcome of PM Narendra Modi. Narendra Modi is going to do a road show in his constituency Varanasi. The road show will be 6 kilometer long. PM Narendra Modi will also perform Arti at Dashashwamegh ghat. On the other hand the Congress party has revealed its candidate against PM Narendra Modi. The congress has fielded Ajay Rai against PM Narendra Modi. Watch video.

Advertisement
Advertisement