लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद से कई नेताओं ने अप्रत्यक्ष तौर पर राहुल गांधी पर निशाना था. हालांकि जनादेश को स्वीकार करते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर डाली. इसके बाद से कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी के इस्तीफे को खारिज कर दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली ने भी मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष के पद पर राहुल गांधी के बने रहने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में हार इस पार्टी के लिए वक्ती बात है. मोइली ने कहा कि एक दो चुनावों के परिणामों से उस पार्टी का भविष्य तय नहीं हो सकता जिसने अपने लंबे इतिहास में कई उतार चढ़ाव देखे हैं.