मंगलवार को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जब हिमाचल प्रदेश के पालमपुर पहुंचे तो अपनी रैली में शहीद विक्रम बत्रा का नाम लेकर लोगों से जज्बाती रिश्ता बनाने की कोशिश की. शहीद विक्रम के परिवार ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके बेटे का नाम राजनीति में न घसीटा जाए. एक रैली में उन्होंने यह भी कहा कि 'वे मुझे कच्चा चबा जाएंगे.'