आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता विनोद कुमार बिन्नी का कहना है कि उन्होंने केजरीवाल को राजनीति का ककहरा सिखाया है. बिन्नी ने कहा कि शुरुआती दिनों में कोई केजरवाल को एंट्री तक नहीं देता था और ऐसे समय में बिन्नी ने लोगों के बीच उन्हें पहुंचाने का काम किया.
vinod kumar binny targets arvind kejriwal