पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शातिर चाल चल दी है. इमरान ने ये कहकर भारत में हंगामा मचा दिया है कि बीजेपी फिर सरकार में लौटी तो भारत-पाकिस्तान बातचीत की बेहतर गुंजाइश है. इमरान का कहना है कि अगर भारत में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में बनती है तो वो भारत प्रशासित कश्मीर पर किसी समझौते को लेकर घबराएगी, क्योंकि ऐसा होने से दक्षिणपंथियों का आक्रोश फूटेगा, लेकिन अगर हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी बीजेपी जीतती है तो शायद कश्मीर पर कोई समझौता हो जाए.
Pakistan Prime Minister Imran Khan made a vicious move. Imran has created a ruckus in India saying that if BJP returns to government then there is a good scope for India Pakistan dialogue. Imran says that if the next government in India is led by the Congress party, then it will panic situtation, but if the Hindu Nationalist Party BJP wins then may be some agreement will done on Kashmir issue.