scorecardresearch
 
Advertisement

वोट का सवाल है: हेमा के लिए मुकाबला कड़ा और पहले से बड़ा

वोट का सवाल है: हेमा के लिए मुकाबला कड़ा और पहले से बड़ा

चुनावी बादल छाए हुए हैं और वोटरों को लुभाने के लिए सभी राजनेता अलग-अगल तरह से प्रयास कर रहे हैं. लास 2004 में हेमा मालिनी ने बीजेपी का दामन थाम कर अपना सियासी करियर शुरू किया था. साल 2014 में मथुरा से जब हेमा मालिनी सांसद बनी तो आरएलडी के जयंत चौधरी को तीन लाख तीस हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार हेमा मालिनी के लिए मथुरा से चुनावी मुकाबला पहले से और भी कड़ा और बड़ा होने वाला है, और शायद यही कारण है कि हेमा अपने संसदीय़ क्षेत्र के लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रहीं हैं. कभी खेतों में जाकर फसल काटती हैं तो कभी आलू बीन कर दिखाती हैं और कभी खुद ट्रैक्टर पर हाथ आजमाने लग जाती हैं. पर हेमा का ऐसा करना लाजमी है क्यों कि वोट का सवाल है.  चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

As the elections are approaching, every political leader is trying different ways to woo the voters of the country. In the year 2004, Bollywood actress Hema Malini kicked start her political career by joining the BJP party. Then, in 2014, Hema Malini defeated Jayant Choudhary of RLD by 3 lakh 30 thousand votes, and became the MP from Mathura. But, this time the competition for Hema Malini is tough, and may be that is the reason that she is trying every single trick which is given in the book of politics. Few days back, Hema Malini was seen harvesting the wheat crop, later she was found doing the potato farming and she even drove the tractor to woo the voters of her constituency. Watch video.

Advertisement
Advertisement