scorecardresearch
 
Advertisement

सातवां चरण: आखिरी वार में NDA के सामने गढ़ बचाने की चुनौती!

सातवां चरण: आखिरी वार में NDA के सामने गढ़ बचाने की चुनौती!

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को है. इस चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. साथ ही इस चरण में कई वीवीआईपी सीटें भी शामिल हैं. जिसमे सबसे बड़ी सीट वाराणसी की सीट है, जहां से खुद पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में खड़े हैं. इसके साथ ही वाराणसी सीट पर न केवल देश बल्कि दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

The seventh and last phase of poll for the Lok Sabha election 2019 is on May 19. In this phase, votes will be cast for 59 seats in 8 states. At the same time, many VVIP seats are also included. In which the largest seat is the seat of Varanasi, where PM Narendra Modi himself is standing as a BJP candidate.

Advertisement
Advertisement