भोपाल सीट से बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा खुद उमा भारती से मिलने उनके आवास पहुंचीं. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और उमा भारती ने चम्मच से साध्वी प्रज्ञा को कुछ खिलाया और आशीर्वाद दिया. मुलाकात के बाद जब उमा भारती साध्वी प्रज्ञा को उनकी कार तक छोड़ने आईं तो साध्वी प्रज्ञा रोने लगीं. यह देखकर कार में बैठी हुई साध्वी प्रज्ञा को उमा भारती ने गले लगा लिया और उनका माथा चूमकर आंसू भी साफ किए.