बंगाल में पहले दौर के मतदान को लेकर करीब आधा दिन गुजर चुका है और बंगाल से भारी मतदान की खबरें आ रही हैं. बंगाल में अभी तक करीब 55 फीसदी वोट डाले गए हैं. सबसे ज्यादा वोट झारग्राम में करीब साठ फीसदी तक पड़े हैं. बांकुरा में भी वोटिंग की रफ्तार काफी तेज है. उधर असम चुनाव में करीब 44 फीसदी तक वोट डाले गए हैं. देखें देखें सभी सीटों का हाल.
Voting in phase 1 of West Bengal and Assam Assembly elections 2021 is being held on Saturday. The polling in phase 1 of West Bengal and Assam Assembly elections started at 7 am and will conclude at 6 pm. Bengal records 51.53 percent voter turnout till 1 pm. Watch video to know more.