आज सुबह से ही वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है और आजतक आपको चुनावी रुझानों से लगातार अपडेट करा रहा है, वो भी सबसे पहले. राजनीति के इस महायुद्ध में पश्चिम बंगाल में BJP और TMC की साख दांव पर लगी है. पश्चिम बंगाल के चुनावी रुझानों में अभी तक BJP को 19, TMC को 22 और कांग्रेस को केवल 1 सीट पर बढ़त मिली है. रुझानों के दौरान पश्चिम बंगाल की एकमात्र बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि बंगाल में हिंसा नहीं रोक पाईं तो ममता को इस्तीफा दे देना चाहिए था.
During the Lok Sabha elections in West Bengal violence was reported in all the seven phases of polling. As the trends suggests BJP can bag upto 19 seats whereas TMC is gaining 22 seats. The scenario for Congress did not turnup to be well as it is getting just 1 seat in West Bengal. In interaction with the only MP of BJP from West Bengal Roopa Ganguly said, why Mamata did not resign, as she failed to stop violence in the state.