scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिम बंगाल: विधाननगर में TMC-BJP कार्यकर्ताओं की भिड़ंत

पश्चिम बंगाल: विधाननगर में TMC-BJP कार्यकर्ताओं की भिड़ंत

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भी हिंसक झड़पे जारी है. पश्चिम बंगाल के विधाननगर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोला - तोड़ फोड़ और मारपीट की.  आरोप है कि 20 से 30 टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमले को अंजाम दिया और आरोप पार्टी के काउंसलर पर भी लगे.  हालांकि टीमएसी ने हर आरोप से पल्ला झड़ा लिया है.

Clashes broke out between Trinamool Congress (TMC) and Bharatiya Janata Party (BJP) cadres in Vidya Nagar area of West Bengal on Monday night. The BJP alleged it is TMC handiwork. However, TMC denied the allegations.

Advertisement
Advertisement