बीजेपी की फायर ब्रान्ड नेता उमा भारती ने ऐसी चर्चा छेड़ दी है कि सियासत से लेकर बौद्धिकों तक बहस चल पड़ी है. बेहतर कौन, अटल या मोदी. कौन बेहतर वक्ता, कौन बेहतर नेता. हालांकि ये तो साफ दिखाई दे रहा है कि पीएम पोस्ट का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद मोदी ने अटल की राह पर चलना शुरू कर दिया है.