scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में किसको 'ताज'? अशोक गहलोत या सचिन पायलट

राजस्थान में किसको 'ताज'? अशोक गहलोत या सचिन पायलट

राजस्थान में सीएम को लेकर पेच फंसता जा रहा है. राज्य की जनता ने कांग्रेस के हाथ में सत्ता सौंप दी, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कांग्रेस राज्य की कमान किसे सौंपेगी. अशोक गहलोत और सचिन पायलट सीएम की रेस में हैं. दोनों दावेदारों के समर्थक पूरे राजस्थान में प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आज अंतिम फैसला लेना है. गुरुवार को राहुल ने दोनों दावेदारों गहलोत और पायलट के साथ मैराथन बैठक की थी.

The people of Rajasthan have given power to the Congress, but it is not clear who will be chief minister of state. Ashok Gehlot and Sachin Pilot are in the CM race. Supporters of both the contenders are protesting throughout Rajasthan. Congress President Rahul Gandhi has to take a final decision today. On Thursday, Rahul had a marathon meeting with both leaders Gehlot and Pilot.

Advertisement
Advertisement