इन दिनों प्रियंका गांधी और नरेंद्र मोदी की जुबानी जंग सुर्खियों में छाई हुई है. मोदी, प्रियंका का नाम लिए बिना उनके पति रॉबर्ट वाड्रा पर सवाल उठाते है. जवाब वो गांधी परिवार से मांगते है लेकिन आमना सामना प्रियंका से ही होता है. देखिए इस जुबानी जंग की बानगी.