बिहार चुनाव पर आज तक की खास पेशकश, 'ये जो बिहार है' के जरिए आज जानिए मोकामा को. वही मोकामा जिसे बाहुबली अनंत सिंह की सियासी जमीन के रूप में जाना जाता है. दाल का कटोरा कहे जाने वाले इस इलाके का हाल है बेहाल. किसानों का कहना है कि जिस साल बाढ़ में उनके खेत डूब जाते हैं उस साल वो खुश रहते हैं और जिस साल खेत नहीं डूबते उस साल वो निराश हो जाते हैं