भोजपुरी केे दिग्गज अभिनेता मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव और पवन सिंह ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में खूब रंग जमाया. भोजपुरी गानों पर डांस करने से लेकर जोक्स क्रैक करने तक, सभी ने अपने खास अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. इस दौरान मनोज तिवारी और पवन सिंह ने फैंस संग अपनी जर्नी भी शेयर की.
ज्योति सिंह कि बर्थडे पर उनकी बहन जूही सिंह ने पवन सिंह को लेकर मीडिया से कहा कि जीजा जी हमेशा आगे बढ़ते रहें, खुश रहें और ज्योति को अपना लें.
पवन सिंह और ज्योति सिंह का तलाक केस कोर्ट में चल रहा है और उनकी तीसरी शादी की भी चर्चा है. ज्योति सिंह चाहती हैं कि उनका रिश्ता सुधर जाए लेकिन पवन सिंह का मूड कुछ और है. बेटी का टूटता घर देखकर ज्योति सिंह के पिता दुखी हो रहे हैं.
पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर उनके चाचा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शादी गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं है. अभी उनका तलाक केस कोर्ट में है. एक-दो महीने रुक जाइए शहनाई बजेगी.
पवन सिंह अपने बर्थडे पर केक काट रहे थे तो उनके साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह भी नजर आईं और वो नशे में चूर पवन सिंह को संभाल रही थीं साथ ही महिमा ने मांग में सिंदूर भरा हुआ था.
एक इवेंट के दौरान खेसारी लाल यादव इशारों ही इशारों में पवन सिंह के नशे वाले वायरल वीडियो का मजाक बनाते दिखे.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 6 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाया था. पिछले साल हुए इलेक्शन में ज्योति सिंह को काराकाट सीट से हार का सामना करना पड़ा था. हार के बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा है और उन्होंने फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
मुंबई में आयोजित INCA अवॉर्ड्स में भोजपुरी अभिनेता और राजनेता मनोज तिवारी ने अपनी सुपरहिट फिल्म को अवॉर्ड ना मिलने पर दुख जताया है. माना जा रहा है कि उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म 30 लाख रुपये में बनी थी और 54 करोड़ का बिजनेस किया, फिर भी डायरेक्टर और राइटर को कोई सम्मान नहीं मिला.
पवन सिंह की तीसरी शादी की अफवाहों पर उनके चाचा धर्मेंद्र सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि– तलाक के बाद होगी अगली शादी, अभी सब खबरें झूठी हैं. पवन सिंह जमीन से जुड़े आदमी हैं.
सपा नेता शशि प्रताप सिंह ने पवन सिंह का बचाव किया है. उनका कहना है कि पवन अपनी पत्नी ज्योति सिंह से अलग होने के गम में टूटे हुए हैं. उनके चेहरे और बॉडी लैंग्वेज से साफ झलकता है कि वे मानसिक रूप से परेशान हैं. वहीं उन्होंने दावा किया कि पवन को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है वरना उन्हें इस तरह से पार्टी में नहीं लाया जाता.
पवन सिंह की पहली शादी उनके भाई की साली नीलम सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद नीलम ने सुसाइड कर लिया था. पवन सिंह की दूसरी शादी ज्योति सिंह से हुई. पिछले चार से इनके तलाक का केस कोर्ट में है.
पवन सिंह की बर्थडे पार्टी के दौरान हंगामा हुआ है. पवन सिंह के बॉडीगार्ड ने उनके करीबी विशाल सिंह को जोरदार धक्का दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. विशाल सिंह और बॉडीगार्ड के बीच कहासुनी भी हुई. इस घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है और न ही पवन सिंह या विशाल सिंह ने कोई प्रतिक्रिया दी है.
पावर स्टार पवन सिंह ने गरीबी से उठकर भोजपुरी संगीत और फिल्मों में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके हिट गाने जैसे 'लॉलीपॉप लागेलू' ने पूरे भारत में पॉपुलैरिटी हासिल की. वे भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे अमीर सितारों में शुमार हैं.
भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय स्टार खेसारीलाल यादव ने नए साल 2026 की शुरुआत अपने नए गाने 'बुलबुल' के साथ की है. गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है.
भोजपुरी फिल्म सी आई डी बहू का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें आम्रपाली दुबे एक सशक्त महिला किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म रहस्य, थ्रिल, एक्शन और पारिवारिक भावनाओं का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत करती है.
खेसारी लाल यादव से जब पूछा गया कि क्या वो पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा अगर पवन सिंह बुलाएंगे तो हम पार्टी में जाएंगे वो मेरे भाई हैं.
पवन सिंह का नया गाना बेडरूम में राजा म्यूजिक की दुनिया में धूम मचा रहा है. फैंस उनके नए अंदाज के दीवाने हो रहे हैं. वही अपर्णा मलिक संग गाने में उनका रोमांस भी उनके चाहने वालों को खूब लुभा रहा है. गाने को रिलीज के साथ ही लाखों व्यूज मिल गए हैं.