scorecardresearch
 
Advertisement
भोजपुरी

पहली पत्नी की मौत-अक्षरा सिंह से अफेयर और खेसारी से पंगा, जब विवादों में रहे पावर स्टार पवन सिंह

पवन सिंह
  • 1/9

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह 5 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. पूरी इंडस्ट्री से उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं. पवन अपने गानों और फिल्मों के लिए तो मशहूर हैं ही, साथ ही उनके नाम कई कॉन्ट्रोवर्सीज भी हैं, जो उनका पीछा कहीं भी नहीं छोड़ती हैं. इनमें पत्नी से तलाक का मामला हो या खेसारी लाल यादव से कॉम्पीटीशन या फिर अक्षरा सिंह से अफेयर शामिल हो. पवन सिंह विवादों से कभी दूर नहीं रह पाए हैं.

पवन सिंह, नीलम सिंह
  • 2/9

पवन सिंह की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही है. उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह ने शादी के तीन महीने बाद ही फांसी लगाकर जान दे दी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी वजह एक्टर को माना गया था. नीलम की बहन ने बताया था काम की वजह से पवन हमेशा बिजी रहते थे और नीलम को वक्त नहीं देते थे. इस कारण नीलम टेंशन में रहती थीं.

पवन सिंह, अक्षरा सिंह
  • 3/9

इसके बाद पवन सिंह का नाम भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर अक्षरा सिंह के साथ जुड़ा. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षरा ने खुद खुलासा किया था कि पवन उनके साथ मारपीट करते थे, जबरदस्ती बिना गलती के माफी मंगवाते थे. वो अक्षरा से शादी करने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाना चाहते थे, जिसके तहत वो कभी उनकी प्रॉपर्टी पर हक नहीं जताएंगी. पवन ने अपने ईगो को शांत करने के लिए उनसे कई तरह की चीजें करवाई हैं.

Advertisement
पवन सिंह, अक्षरा सिंह
  • 4/9

अक्षरा कह चुकी हैं कि उनके लिए पवन सिंह भगवान की तरह थे. वो उनके प्यार में इतना पागल थीं कि घरवालों से छिप छिप कर उनसे मिलने जाती थीं. उनके सारे काम करती थीं. यहां तक कि पवन सिंह ने कई बार भरी सभा में उनसे उनके पैर छूने के लिये भी कहा. अक्षरा को रिश्ते में झटका तब मिला, जब पवन सिंह ने उन्हें धोखा देकर ज्योति सिंह से गुपचुप शादी रचा ली. पवन सिंह की इस हरकत से अक्षरा ऐसा टूटीं कि उन्हें इससे बाहर आने में कई साल लग गए. 

पवन सिंह, ज्योति सिंह
  • 5/9

पवन सिंह ने बलिया की ज्योति सिंह से 2018 में दूसरी शादी रचाई थी. कुछ सालों तक ये रिश्ता अच्छा चला लेकिन फिर 5 साल बाद खबर आई कि ज्योति ने तलाक की अर्जी डाली है. वजह बताते हुए ज्योति ने पवन और उनकी मां पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. ज्योति ने ये भी कहा था कि वो उनका अबॉर्शन तक करा चुके हैं. हालांकि बाद में ज्योति ने इस केस को वापस ले लिया, और एक्टर के चुनाव प्रचार में भी साथ दिया. 

पवन सिंह, खेसारी लाल यादव
  • 6/9

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की जुबानी जंग भी जगजाहिर है. इंडस्ट्री में दोनों ही हिट हैं लेकिन दोनों ही एक दूसरे के साथ होने की बात कर कटाक्ष करते रहते हैं. इंडस्ट्री में एक दूसरे को छोटा दिखाने और जहर उगलते हुए, खुद को दोस्त बताने की पवन और खेसारी की ये जंग चलती आ रही है. पवन का मानना है कि खेसारी हमेशा उनसे कम्पीटीशन रखते हैं लेकिन उनके लिए वो कोई कम्पेटीटर नहीं हैं और ना ही दोस्त हैं. 

पवन सिंह
  • 7/9

दारू पीकर स्टेज पर गाना पवन सिंह की जिंदगी से जुड़ा वो विवाद है, जिसके बारे में हमेशा चर्चा होती है. इसके अलावा उनके इवेंट्स में भगदड़ मचना, तोड़फोड़ और गाली गलौच होना भी बेहद आम बात है. कई बार उन पर तोड़फोड़ कराकर पब्लिसिटी कराने का आरोप भी लग चुका है.

पवन सिंह
  • 8/9

पवन सिंह के गानों पर भी बवाल मच चुका है. उनके सबसे हिट गाने लॉलीपॉप लागेलू को अश्लील बताया गया था. वहीं सानिया मिर्जा के कट नथनिया गाने पर भी खूब हंगामा मचा था. उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया था. बोल्ड गानों के लिए मशहूर पवन सिंह ने हमेशा ही इसपर चुप्पी साधे रखी. उनसे जब भी इन विवादों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये कहकर किनारा किया कि मेरा काम ही सबका जवाब देगा.  

पवन सिंह
  • 9/9

हालांकि तमाम विवादों के बावजूद पवन सिंह की ख्याति दूर दूर तक फैली है. वो इन दिनों बॉलीवुड के साथ मिलकर कई अच्छे गाने बना रहे हैं. उनका स्त्री 2 का गाना काटी रात फैंस के बीच खूब हिट हुआ है.

 

 

(फोटो क्रेडिट: पवन सिंह इंस्टाग्राम/ फैन पेज)

Advertisement
Advertisement
Advertisement