scorecardresearch
 
Advertisement
भोजपुरी

भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़कर TV पर बनाई पहचान, आज लग्जरी लाइफ जीती हैं ये हसीनाएं

रिंकू घोष
  • 1/11

भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. एक्ट्रेस 'अनोखा बंधन' टेलीविजन सीरियल से करियर की नई जर्नी शुरू करने जा रही हैं. रिंकू घोष भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं.
 

रिंकू घोष
  • 2/11

एक्ट्रेस जब अपने करियर के पीक पर थीं, वो सबकुछ छोड़कर NRI पति के साथ विदेश जाकर सेटल हो गई थीं. शादी के 6 साल बाद एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की फिर से याद आई और उन्होंने वापसी की. 

रिंकू घोष
  • 3/11

लेकिन अब उनके स्टारडम में पहले की तरह वो बात नहीं रही है. इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की ओर रुख करने का मन बनाया. 

Advertisement
रिंकू घोष
  • 4/11

इससे पहले पिछले साल उन्हें 'जुनूनियत' शो में देखा गया था, लेकिन सीरियल में उनका किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था. इसलिये इस किरदार से उन्हें फायदा नहीं हुआ. फिर एक्ट्रेस ने ब्रेक लिया. 

रिंकू घोष
  • 5/11

कुछ महीनों के इंतजार के बाद उनकी झोली में 'अनोखा बंधन' शो आया और वो इसे करने के लिये बेहद एक्साइटेड हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री से दूरी बनाने वाली रिंकू टेलीविजन का स्टार बनने के लिये कड़ी मेहनत कर रही हैं.

रिंकू घोष
  • 6/11

हालांकि, वो पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने भोजपुरी छोड़कर टीवी की राह चुनी है. उनसे पहले भी कई एक्ट्रेस भोजपुरी छोड़कर टीवी पर नाम कमा चुकी हैं. 

श्वेता तिवारी
  • 7/11

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम श्वेता तिवारी का आता है. श्वेता ने करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी पर कसौटी जिंदगी की, बिग बॉस 4, मेरे डैड की दुल्हन, बाल वीर जैसे शोज किये. टीवी से शोहरत हासिल करने वाली श्वेता आज आलीशान लाइफ जीती हैं. 
 

रश्मि देसाई
  • 8/11

एक समय में रश्मि देसाई भी भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम थीं. इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख किया. रश्मि ने उतरन सीरियल में इच्छा का किरदार ऐसे निभाया कि वो बड़ी स्टार बन गईं. मेहनत की कमाई से वो घर-गाड़ी सब ले चुकी हैं. 
 

छवि पांडे
  • 9/11

अनुपमा एक्ट्रेस छवि पांडे ने भी करियर की शुरुआत में भोजपुरी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाई थी. इसके बाद उन्हें टीवी पर काम करने का मौका मिला. छवि धीरे-धीरे ही सही, लेकिन टीवी इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही हैं. 

Advertisement
मोनालिसा
  • 10/11

मोनलिसा भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अब टीवी पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. टीवी पर उन्होंने कॉमेडी नाइट्स बचाओ, नजर 2 और लाल बनारसी जैसे तमाम शोज किये हैं. इन दिनों वो माता की महिमा नामक शो में दिख रही हैं. 
 

संभावना सेठ
  • 11/11

संभावना सेठ भी भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम थीं, जिन्होंने टीवी पर भी खूब नाम कमाया. फिलहाल वो छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन यूट्यूब के जरिये अच्छी कमाई कर रही हैं. देखना होगा कि क्या रिंकू सिंह भी बाकी भोजपुरी एक्ट्रेस की तरह टीवी से शोहरत हासिल कर पाती हैं या नहीं. 

फोटो क्रेडिट- सेलेब्स इंस्टाग्राम 

 

Advertisement
Advertisement