scorecardresearch
 

आकांक्षा दुबे मौत मामले में आया नया ट्विस्ट, होटल के कमरे में आया था शख्स, कैमरे में हुआ कैद

पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस की मौत सुसाइड है न कि हत्या. पर इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर मौत वाली रात आकांक्षा को उसके होटल के कमरे तक कौन छोड़ने आया था? एक्ट्रेस के कमरे में वह शख्स 17 मिनट तक रुका भी.

Advertisement
X
आकांक्षा दुबे
आकांक्षा दुबे

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अबतक आई नहीं है. पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस की मौत सुसाइड है न कि हत्या. पर इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर मौत वाली रात आकांक्षा को उसके होटल के कमरे तक कौन छोड़ने आया था? एक्ट्रेस के कमरे में वह शख्स 17 मिनट तक रुका भी. वहीं, दूसरी ओर आकांक्षा की मां की शिकायत पर पुलिस ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर एफआईआर दर्ज की है. दोनों भाइयों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 

Advertisement

एक ओर जहां पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, आकांक्षा दुबे के कमरे में उस रात कौन रुका था, इसके बारे में बताने से भी पुलिस बच रही है. बता दें कि शख्स के जाने के बाद ही आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं और रोते हुए दिखी थीं. होटल के कमरे में कौन आया था यह जानने के लिए जब वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के उसी होटल सोमेंद्र रेजीडेंसी में पहुंचा गया तो होटल कर्मियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया और CCTV फुटेज भी पुलिस कस्टडी में होने की बात बताई. 

बता दें कि आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी बंद लिफाफे में सील है. आलाधिकारियों के शहर में मौजूद न होने के चलते अभी रिपोर्ट सामने आने में थोड़ा वक्त बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रथम दृष्टया रिपोर्ट में सुसाइड बताई जा रही है. घटना के तीन दिनों के बाद भी पुलिस आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को पकड़ नहीं पाई है और जगह-जगह टीम बनाकर छापेमारी कर रही है.

Advertisement

वाराणासी के होटल में की सुसाइड
आकांक्षा दुबे की मौत रविवार की सुबह सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी के कमरा नंबर 105 में हुई थी. आकांक्षा का शव उसके कमरे में पंखे के सहारे लटकता हुआ पाया गया था. मुंबई से लौटी आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया और हत्या का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर लगाया.  

मधु दुबे का कहना है कि आकांक्षा पिछले तीन साल से समर सिंह के कॉन्टैक्ट में थी. हर एक म्यूजिक एल्बम का जहां ₹70000 भुगतान होता है, तो वहीं 3 साल तक काम कराने के बाद भी एक भी रुपया समर ने नहीं चुकाया. इस तरह से आकांक्षा का लगभग दो से तीन करोड़ रुपया समर सिंह पर बकाया हो गया. इसी को लेकर बीते दिनों 21 मार्च को बस्ती में शूटिंग के दौरान आकांक्षा को समर के भाई संजय सिंह ने धमकी भी दी थी, क्योंकि आकांक्षा ने उसकी नई खरीदी हुई एक गाड़ी के स्टेटस पर यह कॉमेंट किया था कि दूसरे के पैसों पर ऐश कर लो. इसके बाद संजय सिंह ने फोन करके आकांक्षा को गायब कर देने की धमकी भी दी थी. इसके अलावा मधु दुबे ने आकांक्षा और समर सिंह के रिलेशनशिप में रहने की बात को भी इनकार किया है. उनका कहना है कि दोनों के बीच बतौर पति-पत्नी या लिव इन जैसा कोई रिलेशनशिप नहीं था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement