scorecardresearch
 

निरहुआ के बेटे को आम्रपाली ने दी बर्थडे की बधाई, फिर होने लगी अफेयर की चर्चा

निरहुआ के बेटे आदित्य यादव के बर्थडे पर आम्रपाली ने एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में निरहुआ, आदित्य और आम्रपाली तीनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. फोटो भले ही थोड़ी धुंधली है. मगर दिल जीत लेने वाली है. इस तस्वीर से इतना साफ हो गया कि आम्रपाली, निरहुआ की फैमिली के भी करीब हैं.

Advertisement
X
आम्रपाली दुबे, निरहुआ, आदित्य यादव
आम्रपाली दुबे, निरहुआ, आदित्य यादव

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के खास बॉन्ड से दुनिया वाकिफ है. आम्रपाली सिर्फ निरहुआ ही नहीं, बल्कि उनकी फैमिली के भी बेहद करीब हैं. इस बात की गवाह आम्रपाली की नई तस्वीर है. लेटेस्ट पोस्ट में आम्रपाली दुबे निरहुआ के बेटे साथ मस्ती करती दिखीं. वजह काफी खास है. 

Advertisement

निरहुआ के बेटे संग आम्रपाली 
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ियों में से एक है. आम्रपाली साए की तरह हमेशा निरहुआ के साथ नजर आती हैं. पर अब पता चल गया कि वो निरहुआ ही नहीं, उनके बेटे के दिल भी बेहद करीब हैं. निरहुआ के बेटे के जन्मदिन पर आम्रपाली ने एक फोटो शेयर की है. फोटो में आम्रपाली और निरहुआ के बेटे का खास बॉन्ड झलक रहा है. 

निरहुआ के बेटे आदित्य यादव के बर्थडे पर आम्रपाली ने एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में निरहुआ, आदित्य और आम्रपाली तीनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. फोटो भले ही थोड़ी धुंधली है. मगर दिल जीत लेने वाली है. आम्रपाली ने आदित्य को बर्थडे विश करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त और कॉन्फिडेंस आदि... मैं आपको बेइंतिहा प्यार करती हूं.  आम्रपाली की पोस्ट इतना बता रही है कि दोनों ही एक-दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय करते हैं. आम्रपाली की पोस्ट पर रानी चटर्जी, अयाज खान और ऋचा दीक्षित समेत कई स्टार्स ने कमेंट करते हुए आदित्य को विश किया है. 

Advertisement

आम्रपाली ने निरहुआ के बेटे को विश किया बर्थडे

उड़ती हैं अफेयर की खबरें 
आम्रपाली दुबे और निरहुआ के अफेयर की खबरें आये दिन हेडलाइंस का हिस्सा होती हैं. कई बार तो ये भी कहा गया कि आम्रपाली और निरहुआ शादीशुदा हैं. अब सच क्या है ये ना कभी निरहुआ ने बताया है और ना ही कभी आम्रपाली ने कुछ कहा है. पर इनकी सोशल मीडिया पोस्ट बताती रहती हैं कि आम्रपाली सिर्फ निरहुआ की दोस्त नहीं हैं, बल्कि उनके परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं.  

वहीं फैंस भी इन्हें हमेशा साथ देखना पसंद करते हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी हमेशा ही डिमांड में रहती हैं. सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि मेकर्स भी दोनों के साथ फिल्में करना पसंद करते हैं. वजह तो आप समझ ही गये होंगे. इतना सब जान लिया है. निरहुआ के लाडले बेटे को हैप्पी बर्थडे कहना मत भूलिएगा. Happy Birthday Aditya!

 
 

Advertisement
Advertisement